पेपर प्लेट फैक्ट्री में लगी आग-धमाके के बाद गिरी इमारत,दमकलकर्मी झुलसे
एक दमकलकर्मी के पैर में चोटे भी आ गई है। घायल व झुलसे दमकलकर्मियों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नई दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पेपर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग को बुझाने के लिए आए तीन दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान हुए विस्फोट से इमारत ढहने से झुलस गए। इस दौरान एक दमकलकर्मी के पैर में चोटे भी आ गई है। घायल व झुलसे दमकलकर्मियों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पेपर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में किन्ही कारणों से आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाने को दौड़ते, उससे पहले ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग को चारों तरफ फैलते हुए देखकर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से फायर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाते ही आग बुझाने की 33 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग कागज की प्लेट एवं अन्य सामग्रियों में लगी हुई थी जो इमारत की फर्स्ट फ्लोर पर बनाई जा रही थी। आग बुझाने के अभियान के दौरान फैक्ट्री के भीतर जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें फैक्ट्री की इमारत भरभराकर ढह गई।
परिणाम स्वरुप एक दमकलकर्मी के पैर में चोट आ गई। जबकि तीन दमकल कर्मी झुलसकर घायल हो गये। घायल एवं झुलसे दमकलकर्मियों को तुरंत ही एंबुलेंस की सहायता से गंगाराम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी पेपर प्लेट फैक्ट्री के भीतर लगी आग को काबू पाने में कामयाब हुए। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री जिस इमारत के भीतर चल रही थी उसमें एक बेसमेंट, 1 ग्राउंड फ्लोर तथा दो अन्य फ्लोर हैं। फैक्ट्री संचालन के संबंध में प्रबंधन की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त नहीं किया गया था।