कंधार विमान अपहरण में शामिल रहे आतंकी को गोली से उड़ाया
कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल पांच आतंकियों में से एक जहूर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
नई दिल्ली। समूचे विश्व जगत को बुरी तरह से झकझोर कर रख देने वाले वर्ष 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल पांच आतंकियों में से एक जहूर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जहूर मिस्त्री पिछले कई साल से पाकिस्तान में जाहिद अखुंद की नई पहचान के साथ कराची में रह रहा था।
वर्ष 1999 में नेपाल से इंडियन एयरलाईन के विमान का अपहरण कर कंधार में ले जाकर अपने चार अन्य साथी आतंकियों के साथ 154 यात्रियों एवं क्रू मेंबर को छुड़ाने के बदले में भारत से आतंकी मसूद अजहर समय तीन खतरनाक आतंकियों को रिहा करने को मजबूर कर देने वाले जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की 1 मार्च को कराची में स्थित अख्तर कॉलोनी में गोली मारकर उड़ा दिया गया है। आतंकी जहूर मिस्त्री पिछले कई साल से कराची में अपनी नई पहचान जाहिद अखुंद के रूप में रह रहा था। अख्तर कॉलोनी में जहूर मिस्त्री ने अपना क्रीसेंट फर्नीचर शोरूम चला रखा था। बताया जा रहा है कि उसकी अंतिम यात्रा में रऊफ असगर समेत जैश ए मोहम्मद के कई बड़े आतंकवादी शामिल हुए थे। रऊफ असगर जैश ए मोहम्मद का ऑपरेशनल चीफ और उसके सरगना मसूद अजहर का भाई है। जहूर मिस्त्री की हत्या के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने उसकी मौत की खबर उसके असली नाम को छिपाकर चलाई थी। खबरों में कहा गया था कि कराची में क्रीसेंट फर्नीचर शोरूम का संचालन करने वाले कारोबारी की हत्या कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 की 24 दिसंबर को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत के इंडियन एयरलाइंस के विमान का नेपाल से अपहरण कर लिया था और वह अपहृत किए गए विमान को कंधार ले गए थे। जहां 154 यात्रियों एवं क्रू मेंबर को छुड़ाने के बदले भारत को मसूद अजहर समेत तीन खतरनाक आतंकवादियों को ना चाहकर भी रिहा करना पड़ा था।