घटी बिक्री तो स्विगी ने निकाल बाहर किए 380 कर्मचारी- दी यह दलील

खाने पीने के सामान को घर-घर पहुंचाने वाली स्विगी ने 380 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने का फरमान जारी कर दिया है।

Update: 2023-01-20 13:04 GMT

नई दिल्ली। खाने पीने के सामान को घर-घर पहुंचाने वाली स्विगी ने 380 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकालने का फरमान जारी कर दिया है। कंपनी के सीईओ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि यह बहुत कठिन फैसला है। उसने यह कदम बदलाव की कोशिशों के अंतर्गत उठाया है।

शुक्रवार को फूड डिलीवरी का काम करने वाली स्विगी कंपनी के सीईओ हर्ष मजेटी ने 380 कर्मचारियों को भेजे गए ई-मेल संदेश में कहा है कि कंपनी द्वारा सभी संभव उपायों पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि क्षमता मान 380 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया जाए।

उन्होंने अपने ईमेल संदेश में छटनी का यह फैसला लेने के कई कारण बताते हुए कर्मचारियों से कंपनी से बाहर निकालने के लिए माफी भी मांगी है। सीईओ की ओर से छंटनी के जिन प्रमुख कारणों का उल्लेख किया गया है, उनमें फूड डिलीवरी क्षेत्र में ग्रोथ रेट धीमा होना भी एक कारण बताया गया है। कंपनी का कहना है कि ग्रोथ रेट धीमा होने की वजह से कंपनी को मुनाफा कम हुआ है और आय में भी कमी आई है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसके पास खुद को फूड डिलीवरी क्षेत्र में बनाए रखने के लिए पर्याप्त नकदी का भंडार है।

Tags:    

Similar News