सनी लियोन और मियां खलीफा के स्वाद ने लुभाया दिल-बेबी डॉल ने मचाया तहलका
देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाले तरह-तरह के इन व्यंजनों के नामकरण भी अक्सर लोगों में चर्चा के विषय बन जाते हैं।;
नई दिल्ली। विविधता वाले देश भारत में अलग-अलग तरह के व्यंजन दुनिया भर में देश को एक नई पहचान दिला रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाले तरह-तरह के इन व्यंजनों के नामकरण भी अक्सर लोगों में चर्चा के विषय बन जाते हैं। राजधानी के एक रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले कुछ व्यंजनों के नामों को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। जिसके चलते बॉलीवुड सितारे भी लोगों के बीच चर्चा का माध्यम बन रहे है।
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में स्थित रेस्टोरेंट वीर जी की मेन्यू लिस्ट में दर्ज व्यंजनों के नामों ने लोगों के मन के भीतर भारी उत्सुकता पैदा कर दी है। क्योंकि इनके नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और मियां खलीफा के नाम पर रखे गए हैं। दिल्ली में वीर जी मलाई चाप वाले नाम के रेस्टोरेंट में मिलने वाली सनी लियोनी चाप और मियां खलीफा चाप इन दिनों स्वाद के लिहाज से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा रेस्टोरेंट के भीतर बेबी डॉल चाप भी ग्राहकों को परोसी जाती है जो बॉलीवुड फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के सनी लियोनी के एक गाने से प्रेरित है। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी वर्तमान समय में हिंदी फिल्मों में अदाकारी करने के साथ ही एक रियलिटी शो को होस्ट कर रही है। ऑनलाइन भुगतान ऐप पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा टिवटर पर रेस्टोरेंट की एक फोटो शेयर किए जाने के बाद मेन्यू लिस्ट में दर्ज नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एकाएक चर्चा का विषय बन गए हैं। विजय शेखर शर्मा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए जहां कुछ यूजर्स ने रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता की पुष्टि करते हुए टिप्पणियां की हैं, वहीं कुछ अन्य ने महिलाओं के नाम पर व्यंजनों का नामकरण करने को अपमानजनक बताया है। यह फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा यह बेहद घृणित है। एक अन्य यूजर ने कहा कि कि ऐसे नामों का चुनाव एक घटिया मार्केटिंग का तरीका है।