सनसनी- पीवी सिंधु ने लिखा 'रिटायर'

बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुये ‘रिटायर’ शब्द का इस्तेमाल कर सनसनी फैला दी।;

Update: 2020-11-02 12:13 GMT

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुये 'रिटायर' शब्द का इस्तेमाल कर सनसनी फैला दी।

सिंधू ने अपने ट्वीट मेंं जैसे ही 'रिटायर' शब्द का इस्तेमाल किया, खेल क्षेत्रों में अचानक सनसनी फैल गयी कि उन्होने सन्यास का एलान कर दिया है लेकिन सिंधू ने एक लंबे बयान में साथ ही स्पष्ट किया कि उन्होने खेल को नहीं छोडा है बल्कि कोरोना के कारण देश में उपजे हालात और नकारात्मक परिस्थितियों से वह परेशान हो गयी है। ओलंपिक पदक विजेता ने साथ ही कहा कि अगले साल जनवरी में एशियाई टूर्नामेंट से खेल में जबरदस्त वापसी करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सिंधू हाल में लंदन चली गयी थी जिसके बाद यह खबरें उड़ीं थी कि उनकी अपने परिवार और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ अनबन हो गयी है लेकिन सिंधू ने स्पष्ट किया था कि अनबन जैसी कोई बात नहीं है और वह अपनी ट्रेनिंग और फिटनेस को लेकर लंदन आयी हैं। 

Tags:    

Similar News