बोले किसान-मोर्चा लगाने नहीं बल्कि सरकार को चेतावनी देने आए हैं
विभिन्न किसान संगठनों की ओर से राजधानी के जंतर-मंतर पर बुलाई गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आए
नई दिल्ली। विभिन्न किसान संगठनों की ओर से राजधानी के जंतर-मंतर पर बुलाई गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आएकिसानों ने कहा है कि वह राजधानी के बॉर्डर पर फिलहाल पक्का मोर्चा लगाने के लिए नहीं आए हैं। अभी केवल 1 दिनी प्रदर्शन के लिए हम दिल्ली आए हैं। ताकि सरकार को अपनी मांगों को लेकर चेताया जा सके।
सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाई गई किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली आ रहे पंजाब के लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पहुंचने के स्थान पर रेलगाड़ियों का इस्तेमाल किया है। बहादुरगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से खड़ी पुलिस के सामने जयकारे लगाते हुए दिल्ली पहुंचे किसान सीधे बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और वहां से पुराने किसान परिचितों से मिलने के बाद मेट्रो एवं बसों के माध्यम से राजधानी दिल्ली पहुंच गए।
किसानों का कहना है कि वह राजधानी के बॉर्डर पर अभी पक्का मोर्चा लगाने के लिए नहीं आए हैं। बल्कि केवल 1 दिन का धरना प्रदर्शन करने के लिए हम जंतर मंतर पर आए हैं। ताकि सरकार को चेताया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले की तरह से अगर अपनी जिद को जारी रखा तो हम फिर से अपना बोरिया बिस्तर लेकर राजधानी दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।