राज्य सभा में मंत्रियों के परिचय के दौरान हंगामा

सभापति ने सदस्यों से प्रारंभिक संबोधन के दौरान शांत रहने की अपील की और कहा कि यह परंपरा 20 वर्षों से अधिक समय से चल रही है।

Update: 2021-07-19 07:31 GMT

नयी दिल्ली। राज्य सभा में सोमवार को सभापति एम. वेंकैया नायडू के प्रारंभिक संबोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के नये सहयोगियों का परिचय कराने के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी शोरगुल किया।

सभापति ने सदस्यों से प्रारंभिक संबोधन के दौरान शांत रहने की अपील की और कहा कि यह परंपरा 20 वर्षों से अधिक समय से चल रही है। सदस्यों को अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए।

उन्होंने इस दौरान विभिन्न समितियों के कामकाज का ब्यौरा दिया और साथ ही कोविड-19 के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की भी चर्चा की।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का परिचय कराना शुरू किया वैसे ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने शोरगुल और हंगामा शुरू कर दिया।


वार्ता

Tags:    

Similar News