कोरोना बंदिशों में छूट- फिर खुलेंगे स्कूल कॉलेज- नाइट कर्फ्यू में भी राहत

कोरोना की तीसरी लहर के कम होते संक्रमण मामलों के बीच लहर के कमजोर पडते ही पाबंदियों में सरकार की ओर से ढील देने का फैसला

Update: 2022-02-04 08:05 GMT

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के कम होते संक्रमण के मामलों के बीच लहर के कमजोर पडते ही पाबंदियों में सरकार की ओर से ढील देने का फैसला लिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक में राजधानी दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम एवं कोचिंग संस्थान फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

शुक्रवार को आयोजित की गई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक में राजधानी दिल्ली के भीतर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान के साथ जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा, लेकिन उसकी अवधि को घटाकर कम कर दिया गया है। अब रात्रि 10.00 बजे के बजाय 11.00 बजे से लेकर सुबह के 5.00 बजे तक राजधानी दिल्ली के भीतर नाइट कर्फ्यू रहेगा। राजधानी दिल्ली से पहले देश के कई राज्यों में स्कूलों को फैसला खोलने का फैसला लिया जा चुका है। बैठक में तय किया गया है कि उच्च शिक्षा के संस्थान ेकोविड-19 के नियमों के अधीन खुलेंगे और कोविड-19 गाईडलाईन का सख्ती के साथ पालन करना होगा। दूसरी तरफ कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से एक बार फिर से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। जिन स्कूलों में शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें स्कूल में शिक्षण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीडीएमए की ओर से राजधानी दिल्ली में दफ्तरों में भी शत-प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा कारों के भीतर सिंगल ड्राइवर को मास्क लगाने से छूट का ऐलान किया गया है। राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी वर्ष की 13 जनवरी को राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। उधर विशेषज्ञों का कहना है कि यह तीसरी लहर का पीक दौर था और इसके बाद कोरोना-19 के मामले लगातार कम होने शुरू हो गए थे। 13 जनवरी को 28 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 30 फ़ीसदी के पार चला गया था। 

Tags:    

Similar News