बारिश का कहर-फ्लाईओवर के नीचे जमीन में समा गई सड़क
सड़क धंसने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।
नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क का एक हिस्सा देखते ही देखते जमीन के भीतर समा गया। दुर्घटना की आशंका के चलते इलाके में सड़क धंसने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।
शनिवार को आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन के भीतर समा गया। सड़क को जमीन के नीचे समाते हुए देखकर लोगों की सांसें थम गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय कार से जा रहे दिल्ली पुलिस के जवान अश्वनी कुमार गड्ढे में समाने से बाल-बाल बच गए। उधर दिल्ली यातायात पुलिस ने सडक के जमीन के भीतर धंसने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट करते हुए कहा है कि आईआईटी रेड लाइन ट्रैफिक सिग्नल के पास सड़क का एक हिस्सा जमीन में धंस जाने के बाद अधचीनी से आईआईटी जा रहे यातायात को कटवारिया सराय की तरफ मोड़ दिया गया है।