दुनिया के सामने प्रकट हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की- बोले मैं यहीं पर हूं
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया के सामने प्रकट होते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है
नई दिल्ली। रूस के साथ चल रही यूक्रेन जंग के बीच पोलैंड भाग जाने की खबर के बाद अब एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया के सामने प्रकट होते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जेलेंस्की अपने कार्यालय के भीतर दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक और कर्मचारी दिखाई दे रहा है। वीडियों के साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की लिखते हैं कि मैं कीव में ही हूं और मैं यही से काम कर रहा हूं। मैं कहीं भी छिपा नहीं हूं।
दरअसल शनिवार को इंस्टाग्राम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश छोडकर पोलैंड भागने की खबरों के बीच दुनिया के सामने आते हुए एक वीडियो जारी किया है। रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रहे मौजूदा युद्ध के बीच ऐसा दूसरी बार हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के यूक्रेन छोड़कर भाग जाने की बात फैली है। इस बार शुक्रवार को एक रूसी राजनेता की ओर से यह दावा किया गया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अपना देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं। जारी किए गए वीडियो में अब राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने कार्यालय के भीतर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक अन्य कर्मचारी भी दिखाई पड़ रहा है। जेलेंस्की की ओर से लिखा गया है कि मैं कीव में ही हूं और यही से काम कर रहा हूं। मैं कहीं पर भी छिपा हुआ नहीं हूं।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति को लेकर यह अफवाह फैली थी कि अमेरिका की ओर से उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रस्ताव दिया गया है और जेलेंस्की की ओर से इसे स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि उस समय भी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो जारी करते हुए इस बात का प्रमाण दिया था कि वह यूक्रेन में ही है।