रिहाई के बाद लापता हुए न्यूज़ एंकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट- लगाई यह गुहार

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए

Update: 2022-07-06 08:19 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए नोएडा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद जमानत पर हुई रिहाई के उपरांत लापता हुए न्यूज़ एंकर सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गए हैं। सांसद राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने के आरोपी ज़ी न्यूज के एंकर के वकील ने जल्द मामले की सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका लगाई है। जिसे अदालत द्वारा स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को सुनवाई का दिन निर्धारित किया गया है।

बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने के आरोपी ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन के वकील सिद्धार्थ लूथरा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि रोहित रंजन को नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत पर पुलिस द्वारा रोहित रंजन को रिहा कर दिया गया था। उधर छत्तीसगढ़ की पुलिस अब रोहित रंजन को गिरफ्तार करना चाहती है। आज सवेरे तकरीबन 9.00 बजे भी छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस एक बार फिर से रोहित रंजन के फ्लैट पर पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका हुआ मिलने से उसे वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।


न्यूज़ एंकर रोहित रंजन के वकील सिद्धार्थ लूथरा का कहना है कि नोएडा पुलिस से जमानत मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। इस मामले में अधिवक्ता की ओर से तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं की गई तो न्यूज़ एंकर को बार-बार हिरासत में लिया जाएगा।

इसके बाद याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गई और बृहस्पतिवार का दिन सुनवाई के लिए निर्धारित कर दिया।

Tags:    

Similar News