रोजगार संकट में खोखले वादों की मोदी सरकार
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते संकट को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि वह सिर्फ वादा करती है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते संकट को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि वह सिर्फ वादा करती है और समस्या के समाधान का उसके पास कोई उपाय नहीं है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "रोज़गार की कमी एक ऐसी राष्ट्रीय आपदा है जो गहराती जा रही है। मोदी सरकार सिर्फ़ खोखले वादे करना जानती है, समाधान करना नहीं।"
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा कि सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में घटने लगी है नौकरियां।