MLA का बड़ा आरोप-लैफ्टिनेंट गवर्नर ने नोटबंदी में काला धन सफेद किया

आम आदमी पार्टी के विधायक ने दिल्ली के एलजी के ऊपर 14 सौ करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए दावा किया है

Update: 2022-08-29 07:55 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक ने दिल्ली के एलजी के ऊपर 14 सौ करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि नोटबंदी के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग का प्रमुख रहते हुए लैफ्टिनेंट गवर्नर ने काले धन को सफेद किया था।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा के भीतर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऊपर 14 सौ करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए राजनीति को पूरी तरह से गरमा दिया है। विधानसभा के भीतर दावा करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग का प्रमुख रहते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने काले धन को सफेद करने का काम किया था।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को भ्रष्ट करार देते हुए उनके खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच और छापामार कार्यवाही करने की मांग की है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने अपने हाथों में पोस्टर एवं बैनर लेकर पहले सदन के अंदर और फिर बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का रहे विधायकों के हाथों में विनय सक्सेना चोर है, विनय सक्सेना को गिरफ्तार करो जैसे नारे लिखे हुए थे।

Tags:    

Similar News