लॉकडाउन का उल्लंघन- पूर्व सांसद गिरफ्तार- लगे कई गंभीर आरोप

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच निर्भय हुए लोगों में आम जनमानस के साथ-साथ पूर्व सांसद भी शामिल हो गए हैं।

Update: 2021-05-11 05:39 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच निर्भय हुए लोगों में आम जनमानस के साथ-साथ पूर्व सांसद भी शामिल हो गए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर निकले पूर्व सांसद को पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।    

मंगलवार को बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस द्वारा लॉकडाउन में पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए घूमने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सांसद पर आरोप है कि वह मंगलवार की सवेरे पीएमसीएच स्थित कोविड-19 वार्ड में घूमने के लिए गए थे। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व सांसद पप्पू यादव को फिलहाल गांधी मैदान थाने पर रखा गया है। पूर्व सांसद की गिरफ्तारी किए जाने की खबर पाकर पप्पू यादव के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा होने लगी है। पुलिस के मुताबिक पूर्व सांसद के ऊपर बगैर अनुमति के घूमने और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने का आरोप है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव बीते दिन सोमवार को भी पीएमसीएच अस्पताल गए थे।

Tags:    

Similar News