10 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहृत किए गए लोजपा नेता की हत्या

10 लाख रूपये की फिरौती के लिए अपहृत किए गए लोजपा के 38 वर्षीय नेता की हत्या कर दी गई।;

Update: 2021-05-02 08:27 GMT

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया में 10 लाख रूपये की फिरौती के लिए अपहृत किए गए लोजपा के 38 वर्षीय नेता की हत्या कर दी गई। 72 घंटे बाद अपहृत नेता का शव मिलने पर परिजनों समेत अन्य लोगों ने शहरी क्षेत्र में सड़क जाम करते हुए आगजनी की और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।

बृहस्पतिवार की दोपहर केहाट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप से अपहृत किए गए लोजपा नेता 38 वर्षीय अनिल उरांव निवासी जेपी नगर का शव रविवार को नगर थाना क्षेत्र से मिलने के बाद परिजनों समेत अन्य लोगों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में सड़क जाम कर आगजनी की गई और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। सवेरे से ही लोग सड़क पर उतरकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग करते हुए नारे लगा रहे हैं। गुस्साई भीड़ द्वारा गुलाब बाग जीरोमाइल से जिला मुख्यालय तक सड़क को बाधित करते हुए जाम लगा दिया गया है। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन स्थित गुमटी नंबर 5 पर भी जाम लगाकर लोग हंगामा कर रहे हैं। पूर्णिया के कोर्ट स्टेशन परिसर में भी नागरिकों द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों द्वारा रेल लाइन पर पाइप रख दिया गया है। इससे रेलगाडियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीम परिजनों को समझाने में जुटी हुई है। लेकिन परिजन कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।    

Tags:    

Similar News