बड़े पैमाने पर हुए पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-हटाए गए कई एसएचओ
पुलिसकर्मियों की तैनाती में बड़े पैमाने पर किए गए बदलाव के तहत कई एसएचओ का तबादला कर दूसरी यूनिट में भेजा गया है
नई दिल्ली। इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों की तैनाती में बड़े पैमाने पर किए गए बदलाव के तहत कई एसएचओ का तबादला कर दूसरी यूनिट में भेजा गया है। इसके अलावा कई इंस्पेक्टर एसएचओ बनाए गए हैं। लंबे समय से अपराध शाखा एवं स्पेशल सेल समेत अन्य यूनिटों में जमे इंस्पेक्टर को थाने और ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया है। 1 जिले में काफी समय से जमे इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में भेजा गया है।
बुधवार को द्वारका जिले में तैनात इंस्पेक्टर सुभाष कुमार को कल्याणपुरी का एसएचओ बनाया गया है। उत्तरी जनपद में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार एसएचओ आईपी स्टेट बनाए गए हैं। जाफराबाद के इंस्पेक्टर राजीव को एसएचओ प्रशांत विहार, ट्रेफिक में तैनात इंस्पेक्टर सुनील यादव को कापसहेड़ा एसएचओ बनाया गया है। चाणक्यपुरी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह कालकाजी एसएचओ, अपराध शाखा के इंस्पेक्टर पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र एसएचओ, कापसखेड़ा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को एसएचओ तिलक नगर एवं लाइसेंसिंग विभाग में तैनात इंस्पेक्टर यशवंत को अलीपुर एसएचओ बनाया गया है। मेट्रो में तैनात इंस्पेक्टर रामसहाय मीणा को एसएचओ जाफराबाद, तिलक नगर के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को एसएचओ शाहदरा, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता को एसएचओ पांडव नगर, ट्रैफिक के इंस्पेक्टर भानु प्रताप को एसएचओ रंजीत नगर, गुलाबी बाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को एसएचओ ओखला औद्योगिक क्षेत्र, मालवीय नगर के इंस्पेक्टर सुधीर शर्मा को एसएचओ शालीमार बाग, पहाड़गंज औद्योगिक क्षेत्र के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को एसएचओ द्वारका साउथ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ अजीत कुमार को एसएचओ ग्रेटर कैलाश, द्वारका स्थित पीटीसी के इंस्पेक्टर अभिनेंद्र सिंह को एसएचओ हौज काजी और दिल्ली हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को एसएचओ सरोजिनी नगर के रूप में तैनात किया गया है।