आयकर छापा, 700 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
छापेमारी कर 700 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है और इस संबंध में जांच अभी जारी है।
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल के प्रमुख स्टील निर्माता के यहां छापेमारी कर 700 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है और इस संबंध में जांच अभी जारी है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत 17 सितंबर को यह छापेमारी की कार्रवाई राज्य में 15 स्थानों पर शुरू की गयी जिसमें आठ आवासीय परिसर, नौ कार्यालय और आठ फैक्ट्री शामिल है। कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल और पुरूलिया के साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में यह कार्रवाई की गयी।
इस कार्रवाई के दौरान अघोषित आय को लेकर बहुत से दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। अघोषित आय को असुरक्षित ऋण में और फर्जी कंपनियों के शेयर खरीद में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त संपत्ति के कागजात भी मिले हैं और अलग अलग नामों पर भी भूमि के कागजात मिले हैं। इस तरह से 700 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। 20 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं और अभी दो लॉकर खोले जाने हैं।
इस दौरान एक इंट्री ऑपरेटर के यहां भी तलाशी गयी जहां से 200 से अधिक फर्जी कंपनियों और 200 से अधिक बैंक खाते के कागजात मिले।
वार्ता