गांधी ने मोदी पर कसा तंज- चीन का नाम लेने से डरते है PM
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश के सैनिक चीन से मुकाबला करने के लिए देश की सुरक्षा में लगे हैं
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश के सैनिक चीन से मुकाबला करने के लिए कड़ाके की सर्दी में टेंटों में रहकर देश की सुरक्षा में लगे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का नाम तक लेने से कतराते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय सैनिक भयंकर सर्दी में चीन का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों के विमान में घूमते हैं लेकिन चीन का नाम तक नहीं ले पाते है। उन्होंने पूछा क्या यही अच्छे दिन हैं?
राहुल गांधी ने ट्वीट किया "देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?"