दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर दर्ज की FIR
धारा 188 के अंतर्गत दर्ज की गई एफआईआर को लेकर फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में शुक्रवार को हुई जुमे की नमाज के बाद किए गए प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। धारा 188 के अंतर्गत दर्ज की गई एफआईआर को लेकर फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। प्रदर्शनकारियों की ओर से भाजपा से सस्पेंड की गई नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। तकरीबन 15 मिनट तक हुए प्रदर्शन की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर भीड को खदेडकर सड़क को खाली करा दिया था। इस मामले में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान की ओर से कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई थी।
शनिवार को इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि जामा मस्जिद पर किया गया प्रदर्शन बिना अनुमति के हुआ था। इस वजह से यह एफआईआर दर्ज की गई है जो भी लोग इसमें शामिल थे उनके बारे में अब जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस मामले में आरोपी को अदालत 6 महीने अथवा 1 साल तक की कैद या जुर्माने की सजा सुना सकती है।