मिड डे मील में बच्चों को खिला दिया मरी छिपकली वाला खाना-मचा हडकंप

छात्र छात्राओं को दोपहर के भोजन में दिए जाने वाले मिड डे मील में लापरवाही बरते जाने से 80 बच्चे बीमार पड़ गए

Update: 2021-12-28 07:58 GMT

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को दोपहर के भोजन में दिए जाने वाले मिड डे मील में लापरवाही बरते जाने से 80 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। मिड डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद छात्रों के बीमार पढ़ने का मामला सामने सामने आने के बाद स्कूल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दरअसल कर्नाटक के टंडा गांव के वैकुंठ पूरा स्थित सरकारी स्कूल के मिड डे मील में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली मिली थी। बताया जा रहा है की मरी हुई छिपकली मिलने से पहले बच्चों को मिड-डे-मील खिला दिया गया था, जिससे तकरीबन 80 छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। बच्चों के बीमार होने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से बीमार हुए सभी बच्चों को रानीबेन्नूर टाउन के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। स्कूल प्रशासन के मुताबिक बीमार हुए सभी छात्र छात्राओं को इलाज के बाद अस्पताल से बच्चों को छुट्टी दे दी गई है और वह इस समय ठीक है। उधर जिला प्रशासन तक मामला पहुंच जाने के बाद अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मरी हुई छिपकली मिला हुआ खाना खिला दिए जाने की इस घटना से पहले तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में कीड़े वाले सड़े हुए अंडे मिले थे। यह अंडे किंडर गार्डन के छात्रों को मिड डे मील के अंतर्गत बांटे गए थे।



Tags:    

Similar News