नोएडा एनसीआर में हिली धरती-मचा हड़कंप-बाहर भागे लोग
दिल्ली, नोएडा और एनसीआर समेत आज सवेरे देश के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, नोएडा और एनसीआर समेत आज सवेरे देश के कई भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर तकरीबन 15 सेकंड तक रहा। देश के कई अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
शनिवार की सवेरे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में धरती कांप उठी। सवेरे के समय तकरीबन 9 बजकर 43 मिनट पर आए भूकंप के झटके पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं। पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप का असर कुछ ज्यादा तेज होना बताया जा रहा है। भूकंप का असर तकरीबन 15 सेकंड तक रहा। धरती के हिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और ताजिकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हिंदूकुश की पहाड़ियों के नजदीक होना बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष की 6 जनवरी की रात 11.59 पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर समय कई अन्य शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश तकरीबन 400 किलोमीटर दूर नेपाल का बागलंग रहा।