शराब सस्ती होने से पियक्कड़ों की पौबारह-गटक भी रहे और घर भी ला रहे
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गाजियाबाद के दारू शौकीनों की इस समय पांचों उंगलियां घी मे तरबतर दिखाई दे रही है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गाजियाबाद के दारू शौकीनों की इस समय पांचों उंगलियां घी मे तरबतर दिखाई दे रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गाजियाबाद में देसी शराब का पव्वा जहां 65 रूपये में मिल रहा है वहीं राजधानी दिल्ली में विदेशी शराब का क्वार्टर 35 रूपये में खरीदकर लोग दारू का मजा ले रहे हैं। दिल्ली में बियर की एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त मिल रही है।
शराब के दामों में भारी छूट के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं गाजियाबाद के लोग सीधे दिल्ली जाकर शराब की बड़ी खेप खरीद रहे हैं और उसे गटककर वापस लौट रहे हैं। राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में आई भारी कमी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राजधानी दिल्ली से लगते इलाकों की पांचों उंगलियां घी में तरबतर करके रख दी है। दारू की कीमत में भारी कमी होने की वजह से लोग देसी दारू के स्थान पर अंग्रेजी दारू के मजे लूट रहे हैं। जिसके चलते नोएडा एवं गाजियाबाद के पियक्कड़ राजधानी दिल्ली पहुंचकर दारू गटकने के बाद वहां से घर बैठकर पीने का स्टाक भी लेकर वापस लौट रहे हैं ।
राजधानी दिल्ली में दारू की कीमतों में कमी आने से तस्करी के मामले भी तेजी के साथ बढ़ गए हैं। शनिवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ महेंद्र सिंह के द्वारा दिल्ली सरकार को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि दिल्ली एवं गाजियाबाद के बीच 14 रास्तों के माध्यम से शराब की तस्करी होने के मामले बढ़े हैं। इन इलाकों में संचालित शराब की दुकानों पर सीमा से अधिक शराब की बिक्री पर रोक लगाने और राजधानी दिल्ली में लागू की गई छूट को खत्म करने का अनुरोध किया गया है।