DSGMC चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय द्वारा चयनित किए गए

Update: 2021-08-22 15:59 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनाव आज यहां शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। सभी 46 वार्डाें पर 37.27 प्रतिशत (127472 वोट डाले गए) मतदान हुआ।

दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक 25 अगस्त को आईआईटी दिल्ली में वोटों की मतगणना होगी और शाम तक नतीजे घोषित किए जाएंगे। निदेशालय के अनुसार सभी 46 वार्डाें पर कुल 127472 वोट डाले गए यानी 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2017 के चुनाव के मुकाबले 8.34 प्रतिशत कम है, जिसकी एक वजह कोरोना महामारी है। 2017 में मतदान प्रतिशत 45.61 था।

सबसे ज्यादा मतदान पंजाबी बाग वार्ड में हुआ जो काफी अहम वार्ड है। गुरुद्वारा निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां 54.10 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 7059 मतदाताओं में से 3819 मतदाताओं ने वाेट डाली। इस वार्ड से मौजूदा डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (शिरोमणि अकाली दल बादल) और पूर्व डीएसजीएमसी अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना (शिरोमणि अकाली दल दिल्ली) आमने-सामने रहे। सबसे कम मतदान श्याम नगर वार्ड में हुआ। यहां 25.18 प्रतिशत वोटिंग हुई।

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय द्वारा चयनित किए गए कुल 181 संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।


वार्ता

Tags:    

Similar News