पियक्कडों आएगी मौज-अब एसी में बैठकर पी सकेंगे मनपसंद दारू रोज

आबकारी विभाग दारु पीने के शौकीनों को जोर का झटका देते हुए अब एसी दुकान में बैठकर शराब पीने का मौका देने जा रहा है।

Update: 2022-08-06 07:54 GMT

नई दिल्ली। आबकारी विभाग दारु पीने के शौकीनों को जोर का झटका देते हुए अब एसी दुकान में बैठकर शराब पीने का मौका देने जा रहा है। शराब की बिक्री पर किसी तरह की छूट अथवा ऑफर खत्म करते हुए एसी 20 वाली नई प्रीमियम दुकानें खोली जाएगी। जहां एयर कंडीशनर के साथ बैठने की सुविधा से लेकर अपनी पसंद की शराब को चुनने का मौका भी पीने के शौकीनों को मिलेगा।

दरअसल आबकारी विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर के बाद शराब की बिक्री पर किसी भी तरह की छूट अथवा ऑफर ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा। राज्य में शराब की दुकानों पर निर्धारित दामों पर ही दारू की बिक्री की जाएगी। अगर कोई भी दुकानदार निर्धारित किए गए मूल्य से कम अथवा ज्यादा पर शराब की बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

आबकारी विभाग ने कहा है अभी तक वित्तीय वर्ष 2021-22 की नई नीति के तहत राज्य में शराब की बिक्री पर दुकानदारों को निर्धारित कीमतों पर छूट देने और बिक्री बढ़ाने के लिए ऑफर देने का अधिकार था। लेकिन पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत शराब की दुकानें खोले जाने पर अब यह व्यवस्था पूरी तरह से खत्म ओ जाएगी।

विभाग की ओर से की जा रही नई व्यवस्था के तहत राज्य में अब शराब की दुकानों के अंदर लोग खड़े होकर आराम से दारू खरीद सकेंगे। इसके लिए राजधानी के भीतर 20 नई प्रीमियम दुकानें खोली जाएंगी। जहां एयर कंडीशनर के अलावा बैठने की सुविधा तथा अपनी मनपसंद शराब को चुनने का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा।

Tags:    

Similar News