इस देश में लॉकडाउन के बावजूद काबू में नहीं आ रहे कोरोना से बिगड़े हालात
कोविड-19 के संक्रमण की चौथी लहर की मार झेल रहे चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।;
नई दिल्ली। कोविड-19 के संक्रमण की चौथी लहर की मार झेल रहे चीन में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने प्रशासन की चिंताओं में घना इजाफा कर दिया है। लॉकडाउन घोषित करने के बाद भी कई शहरों में कोविड-19 संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
कोविड-19 के संक्रमण की चौथी लहर की मार झेल रहे चीन में कई शहर लगातार मरीज मिलने से कोरोना के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। लॉकडाउन घोषित करने के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आने से प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में कोविड-19 की चपेट में आया चीन का शंघाई शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। शनिवार को इस शहर में कोरोना के 2676 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 1 दिन के भीतर पहले के मुकाबले 18 फ़ीसदी ज्यादा है।
26 मिलियन की आबादी वाले इस शंघाई शहर में कोविड-19 के पिछले 3 दिनों के भीतर मामले तेजी के साथ बढे हैं। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या जहां 1609 थी, वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 2268 तक पहुंच गया। सरकार की ओर से लगाई गई कई पाबंदियों के बावजूद भी शनिवार को शहर में कोरोना के 2676 नए मामले सामने आए हैं।
चीन प्रशासन की ओर से कहा गया है की वैश्विक शिपिंग हब के रूप में शंघाई शहर की भूमिका को देखते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित ना हो इसलिए यहां पर संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया है हालांकि जनता के लिए कुछ आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए ग