12लाख की आबादी वाले इस शहर में संपूर्ण लॉकडाउन- बाहर निकलने पर पाबंदी

संसार में दोबारा से अपने पांव उठा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने चीन के अलग-अलग शहरों के भीतर लोगों की जिंदगी थामकर रख

Update: 2022-01-04 10:47 GMT

नई दिल्ली। समूचे संसार में दोबारा से अपने पांव उठा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने चीन के अलग-अलग शहरों के भीतर लोगों की जिंदगी थामकर रख दी है। अलग-अलग शहरों में लगाए जा रहे लॉकडाउन की श्रंखला में अब मध्य चीन के भीतर तकरीबन 12 लाख की आबादी वाले यूझोऊ शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा करते हुए लोगों को घरों के भीतर कैद कर दिया गया है। यह हालात उस स्थिति में है कि जब हाल ही के दिनों में शहर के भीतर केवल 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

संसारभर में सबसे शातिर देश माने जाने वाले चीन के भीतर कोरोना के आंकड़ों को लेकर आरंभ से ही समय समय पर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि जो आंकड़े अभी तक सामने आए हैं, यदि उन्हें ही सही माना जाए तो यहां पर पिछले साल 10 अगस्त को 143 के सामने आए थे। इसके बाद वर्ष 2021 की 17 दिसंबर तक कोई नया केस सामने नहीं आया था। 18 दिसंबर को 125 लोग संक्रमित मिले थे। 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के मध्य यहां पर 209 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिलने के चलते चीन में लॉकडाउन लगाने का दौर शुरू हो गया। अब मध्य चीन में तकरीबन 12 लाख की आबादी वाले यूझोऊ शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाते हुए लोगों को घरों के भीतर कैद कर दिया गया है। संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से पहले हेनान प्रांत के इस शहर में बस एवं टैक्सी सेवा रोक दी गई थी। शॉपिंग मॉल, म्यूजियम एवं टूरिस्ट अट्रैक्शन को भी सरकार की ओर से बंद कर दिया गया था।



Tags:    

Similar News