संविधान बदलने की है भाजपा आरएसएस की मंशा-खडगे
उनकी विचारधारा समाज के लिए घातक है और उनकी मंशा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बदलने की है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी विचारधारा समाज के लिए घातक है और उनकी मंशा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बदलने की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि मोदी सरकार इसी विचारधारा से शक्ति पाती है और वह लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर देश के संविधान को बदलना चाहते हैं। इस चुनाव में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है।"
उन्होंने ट्वीट किया "भाजपा आरएसएस की विचारधारा संविधान को बदलना चाहती है। उनकी विचारधारा ग़रीबों के अधिकार छीनकर, अपने अरबपति मित्रों की जेब भरने के लिए अपनी मनुवादी सोच लागू कर भाई को भाई से लड़ाने के लिए डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को ख़त्म कर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के हक़ छीनने के लिए है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा "ये चुनाव लोकतंत्रवादी शक्तियों बनाम नफ़रत, हिंसा एवं विभाजनकारी सोच वाली शक्तियों के बीच में है। हम लोकतंत्र को जिताएँगे।"
वार्ता