ED का समन मिलते ही पूर्व गृहमंत्री पहुंचे सुप्रीम कोर्ट- लगाई गुहार

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कथित मनी लांड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को समन भेजा है।

Update: 2021-07-05 06:17 GMT

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में सौ करोड रूपये प्रतिमाह वसूली के मामले में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ईडी की ओर से भेजे गये तीसरे समन के बाद अर्जी दाखिल करते हुए गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही ना की जाए। अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल बी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कथित मनी लांड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें आज 5 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। सिर्फ इतना ही नहीं ईडी ने इसी मामले में अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी समन भेज रखा है। ऋषिकेश देशमुख को 6 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता अनिल देशमुख को तीसरी बार समन भेजा है। पहले दोनों बार भेजे गए समन मिलने के बाद भी अनिल पूछताछ के लिए ईडी के पास नहीं पहुंचे थे। पहले दोनों समन के जवाब में अनिल देशमुख ने अपनी उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ई डी के सामने उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर की थी। उन्होंने ईडी से कहा था कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए तैयार हैं। परंतु ईडी ने उनके इस आग्रह को अस्वीकार करते हुए उनको समन भेज दिया था। अब इसके जवाब में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर उसका दरवाजा खटखटाया है और गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही ना की जाये।

Tags:    

Similar News