कुत्ते के विवाद में पड़ोसी पर एसिड अटैक- एम्स में कराया भर्ती
पड़ोसियों के साथ कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक पर एसिड अटैक बोल दिया।
नई दिल्ली। कुत्ता पालने का शौक अब लगातार विवाद का कारण बनने लगा है। पड़ोसियों के साथ कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक पर एसिड अटैक बोल दिया। झुलसी हालत में कुत्ता मालिक को राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। झगड़े में पीड़ित के सिर में भी गंभीर चोट आई है। पीड़ित के बेटे की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाले राजेश्वर अपने बेटे अभिषेक के साथ शनिवार की देर रात पालतू डॉगी को लेकर घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने कुत्ता पालने को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिससे राजेश्वर के सिर पर चोट आ गई।
झगड़े में पड़ोसियों ने राजेश्वर और उसके बेटे पर एसिड से हमला बोल दिया। एसिड की चपेट में आकर राजेश्वर का शरीर झुलस गया। उधर अभिषेक एसिड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। राजेश्वर को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बेटे की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।