AAP का चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च- अमित शाह को बताया चुनावी मुसलमान

Update: 2025-01-08 06:29 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से अपना चुनावी कैंप में सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है। पार्टी संयोजक की ओर से गाने के साथ लॉन्च किए गए पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनावी मुसलमान करार दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। फिर लायेंगे केजरीवाल गाने में पार्टी की ओर से राजधानी के लोगों के लिए कराए गए अपने काम का भी जिक्र किया है।


आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चलाए जा रहे पोस्टर वाॅर के अंतर्गत चुनावी हिंदू वाले पोस्टर के जवाब में चुनावी मुसलमान पोस्टर जारी किया गया है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टोपी पहने हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि कभी सोचा है कि बीजेपी को चुनाव आते ही मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है?

Full View


Similar News