कोरोना नियमों के उल्लंघन पर वसूला 1.5 करोड़ का जुर्माना

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 17 राज्यों में 415 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 79 संक्रमित सिर्फ दिल्ली से हैं।

Update: 2021-12-25 06:55 GMT

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के कई राज्यों में पाबंदियां शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी पाबंदियां लगनी शुरू हो चुकी हैं। पाबंदियों के इसी दौर के बीच दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते दो दिनों के अंदर कोरोना नियमों के उल्लंघन पर डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस ने 163 एफआईआर भी दर्ज की है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा फेस मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के 7778 मामले दर्ज हुए हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के इस नए जानलेवा ओमिक्रोन वेरिएंट आ जाने से खौफ का माहौल बना हुआ है। देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 17 राज्यों में 415 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 79 संक्रमित मरीज सिर्फ राजधानी दिल्ली से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में इस वक्त ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित 115 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां पर ये बात भी गौर करने वाली है कि इस खतरनाक वेरिएंट से अब तक देश में एक भी मौत नहीं हुई।



Tags:    

Similar News