संसद सुरक्षा में चूक-हंगामा पर एक्शन कांग्रेस के 9 सांसदों समेत 14 आउट
संसद की सुरक्षा में हुई शू को लेकर हंगामा कर रहे कांग्रेस के नौ लोकसभा सांसदों समेत कल 14 सांसद सस्पेंड कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई शू को लेकर हंगामा कर रहे कांग्रेस के नौ लोकसभा सांसदों समेत कल 14 सांसद सस्पेंड कर दिए गए हैं जो पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सदन से आउट रहेंगे।
बृहस्पतिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा सांसदों के आचरण को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर हंगामा कर रहे कांग्रेस के 9 सांसदों समेत कल 14 लोकसभा सांसदों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है। द्रविड़ मुनेत्र कडगम के सांसद का कनिमोझी और प्रतिभन को भी निलंबित किया गया है। इन दोनों के अलावा सीपीआई के भी एक सांसद पर एक्शन लेते हुए उसे भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाले कांग्रेस सांसदों में टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस ज्योतमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस शामिल है। इनके अलावा कांग्रेस के ही मणिकम टैगोर एवं सीके श्रीकंदन पर भी सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। इन सांसदों को संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर बवाल काटने और मर्यादित व्यवहार करने पर निलंबन की कार्यवाही झेलने को मजबूर होना पड़ा है।