दिन दिहाड़े युवक को गोली मारकर की हत्या- मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोविंदपुर गांव निवासी सोनू कुमार आज शराब कांड के एक मामले में समस्तीपुर कोर्ट गवाही देने पैदल जा रहा था। इस दौरान मगरदही घाट पुल पर अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।