युवक की गोली मारकर हत्या- थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
SP ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लापरवाही बरतने वाले थानेदार समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।;
मिर्जापुर। जुआ खेलने के मामले में बाइक सवार बदमाशों द्वारा सरेआम अंजाम दी गई युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लापरवाही बरतने वाले थानेदार समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।
दरअसल जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव में बुधवार की देर शाम दर्जन भर से अधिक लोगों की मौजूदगी में तालाब के पास जुआ खेला जा रहा था।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंचे तीन बदमाशों ने भिलगौर गांव के रहने वाले विक्की सिंह उर्फ विवेक सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए इलाके को गूंजा दिया। इस फायरिंग में विवेक सिंह की मौत हो गई।
हत्या करने के बाद भी बदमाशों ने विक्की सिंह के सिर में कई गोलियां मारी। हत्या करने के बाद बदमाश किसी से नहीं बताने की हिदायत देते हुए हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने इस मामले में आज बड़ी कार्यवाही करते हुए लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्ष रविकांत मिश्रा, हल्का उप निरीक्षक राजेंद्र राम, सिपाही सर्वेश कुमार और महिला सिपाही कमल कुमार को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।