खौफ के साये में युवक- कनपटी पर लगाया तमंचा- चौकी में घुसकर बचाई जान

लगातार मिल रही धमकियां के बीच अब युवक दहशत में है।

Update: 2023-06-03 10:04 GMT

आगरा। पहले सोशल मीडिया पर तमंचा और कारतूस के स्टेटस लगाये। इसके बाद धमकी भरे संदेश भेजे और बाद में रास्ते में रोककर युवक की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। युवक किसी तरह से बचकर चौकी में जा घुसा, जिससे उसकी जान बच पाई है। गौरतलब है कि थाना एत्मादुद्दौला इलाके के नुनिहार्ठ चामुंडा देवी मंदिर के पास रहने वाले आदित्य सिसौदिया नामक व्यक्ति का कहना है कि उसे लगातार धमकी मिल रही है। युवक ने कहा कि एक दुकान किराये पर दे रखी है। किरायेदार रंगबाजों को शराब पिलाया करता था। युवक ने किरायेदार को टोक दिया और कहा कि दुकान खाली कर दे, गुडागर्दी नहीं चलेगी। ऐसे माहौल खराब हो रहा है। इसके बाद से युवक को आदित्य राठौर नामक युवक और उसके साथ उसे धमकी दे रहे हैं।


बताया जा रहा है कि गुरूवार को युवक को रोककर उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया, जिसके बाद उसने जान बचाने के लिये अपनी बाइक दौड़ा दी और नुनिहाई चौकी में घुस गया। युवक को चौकी में घुसता हुआ दखेकर आरोपी दूसरी ओर चले गये। युवक का कहना है कि पिछले एक महीने से धमकियां मिल रही है और उसे सोशल मीडिया पर तमंचे और कारतूस भी पोस्ट करते हैं। उसकी पहचान वालों लोगों से कहते हैं कि उसकी जिंदगी पूरी हो गई। उसका जाने का वक्त आ गया है। लगातार मिल रही धमकियां के बीच अब युवक दहशत में है।Full View

Tags:    

Similar News