लकड़ी व्यवसाई की गोली मारकर हत्या- मचा कोहराम
बिहार के खगड़िया जिले में परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर में अपराधियों ने एक लकड़ी व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी।;
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर में अपराधियों ने एक लकड़ी व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सिरजपुर निवासी लकड़ी व्यवसाई रितेश कुमार गुरुवार देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले ही थे कि अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से रितेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
वार्ता