महिला आयोग अध्यक्ष के घर हमला- गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़
सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला किया गया है।
नई दिल्ली। महिला आयोग की अध्यक्ष के घर पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले में जमकर तोड़फोड़ की गई है। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय हमले और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय महिला आयोग की अध्यक्ष और उनकी मां घर पर नहीं थी। हमलावर केवल उनकी गाडियों के ऊपर ही अपना नजला उतार सका। सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला किया गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने खुद ट्वीट करते हुए घर पर हुए हमले की जानकारी दी है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिखा है कि अभी थोड़ी देर पहले ही उनके घर के भीतर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष और उनकी मां की गाड़ी में बुरी तरह से तोड़फोड़ कर दी और उनके घर के भीतर भी घुसने की कोशिश की। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि गनीमत इस बात की रही है जिस समय बदमाशों द्वारा हमला किया गया, उस समय वह और उनकी मां घर पर नहीं थी। अन्यथा पता नहीं कितना बुरा हुआ होता।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन मैं डरूंगी नहीं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत कर दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से रेत की धमकी दी गई थी।