बॉयफ्रेंड के लिए घर और इज्जत लुटने का ड्रामा करने वाली महिला गिरफ्तार

बॉयफ्रेंड के सिर पर चढ़े कर्ज को उतरवाने के लिए घर में डकैती और अपने साथ गैंगरेप का ड्रामा रचने वाली महिला को पुलिस ने..;

Update: 2023-11-18 06:07 GMT
बॉयफ्रेंड के लिए घर और इज्जत लुटने का ड्रामा करने वाली महिला गिरफ्तार
  • whatsapp icon

बिजनौर। बॉयफ्रेंड के सिर पर चढ़े कर्ज को उतरवाने के लिए घर में डकैती और अपने साथ गैंगरेप का ड्रामा रचने वाली महिला को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला के बॉयफ्रेंड को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

शनिवार को नगीना देहात पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही घर में डकैती और खुद के साथ गैंगरेप होने का नाटक रचने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार की गई महिला ने अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और घर में लाखों रुपए की लूट और स्वयं को सिगरेट से दागने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। उधर सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्य शैली को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

परंतु चुपचाप जांच में जुटी पुलिस के सामने जब चौंकाने वाले तथ्य सामने आए तो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बृहस्पतिवार को लूट और गैंगरेप की इस घटना का खुलासा करते हुए छितावर के रहने वाले पुष्पेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया था जो स्वयं को गैंगरेप पीड़िता बताने वाली महिला का बॉयफ्रेंड निकला है।

Full View

पूछताछ में पता चला कि उसके महिला अलका के साथ पिछले 12- 13 साल से अवैध संबंध चल आ रहे हैं। वह लगातार उससे बातें करता है और उससे मिलता रहता है। शेयर बाजार का काम करने वाले पुष्पेंद्र चौधरी का काफी पैसा डूब गया था, जिसके चलते उसके ऊपर कर्ज हो गया था।

बॉयफ्रेंड की आर्थिक मदद करने के लिए घटना वाले दिन महिला ने पुष्पेंद्र को अपने घर में बुलाकर खुद ही उसे घर में खड़ी स्कूटी, जेवरात, नगदी और एलईडी आदि के अलावा नगदी एवं जेवरात देकर घर में लूट और सामूहिक दुष्कर्म और सिगरेट से जलने का नाटक रच दिया था। पुलिस ने आज लूट व सामूहिक दुष्कर्म का ड्रामा रचने वाली महिला अलका को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लिखा पढी कर महिला को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

Tags:    

Similar News