पत्नी का नजला मां बाप पर उतारा- बेटे ने दंपति को फावड़े से काट डाला

करवा चौथ के मौके पर पत्नी के साथ हुई कहासुनी के दौरान मामला शांत कराने वाले माता-पिता को बेटे ने फावड़े से काटकर मौत...

Update: 2023-11-02 06:36 GMT

अयोध्या। करवा चौथ के मौके पर पत्नी के साथ हुई कहासुनी के दौरान हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराने वाले माता-पिता को बेटे ने फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद कलयुगी बेटा मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के सागर पट्टी पंथिला गांव में रहने वाले ग्रामीणों की तरह राजमणि तिवारी और उसके बेटे बालिंद्र एवं प्रवेश की पत्नियों ने भी बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा था। रात तकरीबन 8:30 बजे जब पूजा का समय हुआ तो चंद्र दर्शन के बाद बालेंद्र की पत्नी ने फोन करके उसे बुलावा भेजा और कहा कि पूजा का समय निकला जा रहा है, किंतु बालेंद्र ने जब देरी से घर पहुंचने की बात कही तो बालेंद्र की पत्नी ने अपनी सास के साथ करवा चौथ व्रत का पूजन कर लिया।

देर रात घर लौटने पर जब बालेंद्र को पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके बगैर ही पूजन कर लिया है तो वह आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ कहा सुनी करते हुए झगड़ा करने लगा।

पिति राजमणि तिवारी और उसकी पत्नी सरोज कुमारी ने जब बेटा बहू के झगड़े में हस्तक्षेप किया तो समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया। किंतु बालेंद्र गुस्से में आकर घर छोड़कर कहीं चला गया‌।

काफी समय बाद तक भी जब वह घर लौटकर नहीं आया तो उसकी पत्नी एवं अन्य परिजन घर का मुख्य दरवाजा बंद करके सो गए। वृद्ध माता-पिता बरामदे में सोए हुए थे। तकरीबन आधी रात के करीब फावड़ा लेकर घर पहुंचे बालिंदर ने बरामदे में सोए अपने 60 वर्षीय से पिता राजमणि तिवारी एवं माता सरोज कुमारी पर हमला बोल दिया। फावड़े के वार से लहूलुहान हुए दंपति की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।

गांव वालों को आता देखकर बालेंद्र मौके से भाग निकला। घटना के बाद गांव वाले घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां से दोनों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।Full View

जिला अस्पताल पहुंचे दंपति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी इनायत नगर आशीष निगम तथा प्रभारी थाना अध्यक्ष ब्रह्मदत्त पांडे पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतक दंपति के छोटे पुत्र प्रवेश मणि तिवारी की तहरीर पर बालेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना को अंजाम देकर फरार हुए बालेंद्र की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

Tags:    

Similar News