दिनदहाड़े दंपत्ति को गोलियों से भूना पत्नी की मौत- पति मौत के करीब
परचून की दुकान चलाकर अपनी गुजर-बसर कर रहे दंपति को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया
बुलंदशहर। परचून की दुकान चलाकर अपनी गुजर-बसर कर रहे दंपति को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। गोलियों की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में छानबीन करते हुए मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद दंपत्ति के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर विमला नगर निवासी ओमप्रकाश और उसकी पत्नी पर सवेरे के समय गोलियों से हमला कर दिया गया। घर में ही परचून की दुकान करने वाले ओमप्रकाश के चार बेटे हैं जिनमें से दो गाजियाबाद में रहते हैं और दो जंक्शन पर ही रहते हैं। ओमप्रकाश अपनी पत्नी मंजू के साथ मकान के निचले हिस्से में जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरी मंजिल पर रहते हैं। रविवार की सवेरे परिवार के लोगों को अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ऊपर से नीचे आए परिजनों ने देखा कि 55 वर्षीय अंजू एवं ओमप्रकाश घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। मंजू के सीने पर एवं ओमप्रकाश के सिर में गोली लगी हुई थी। परिवारजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंजू को मृत घोषित कर दिया गया और ओम प्रकाश को चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। खुर्जा सीओ संग्राम सिंह का कहना है कि इस मामले में मृतक के एक बेटे को हिरासत में लिया गया है। 2 दिन पहले भी परिवार के लोगों में विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में बेटे पर ही शक जताया गया है जिसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।