कांवड़ यात्रा पर उड़ाया सफेद पाउडर- जमकर हुआ बवाल- पुलिस की गाड़ी..
कांवड़ यात्रा के तहत पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवडियों के ऊपर सफेद पाउडर उडाने को लेकर बवाल हो गया।
बरेली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के तहत पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवडियों के ऊपर सफेद पाउडर उडाने को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने आमने सामने आते हुए एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी पथराव की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। बवाल के दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने बारादरी थाने में 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
बारादरी थाने की जोगी नवादा चौकी के इंचार्ज दरोगा अमित कुमार की ओर से बारादरी थाने में रविवार को कांवड़ियों के ऊपर हुए पथराव के मामले में तकरीबन 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 286, 336, और 427, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन एवं सात के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में दरोगा अमित कुमार की ओर से बताया गया है कि रविवार की दोपहर मैं अपने हमराह कांस्टेबल शक्ति सिंह एवं तारा सिंह के साथ इलाके में गश्त कर रहा था। अपने क्षेत्र में से होकर निकल रही कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर थे। इसी दौरान मोहल्ला गोसाई गोटिया से होते हुए कांवड़ियों का एक बड़ा जत्था जब बारादरी क्षेत्र में स्थित शाह नूरी मस्जिद से होकर गुजर रहा था उस समय इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे। उसी समय समाप्त हुई जोहर की नमाज के बाद नमाजियों को सकुशल मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया था।
शांति समिति की मौत टीम भी मौके पर मौजूद थी। जैसे ही कांवडियों का जत्था मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ अज्ञात लोगों ने चूने जैसा सफेद पाउडर उनके ऊपर उड़ाना शुरू कर दिया, जिसकी प्रतिक्रिया में मस्जिद की तरफ पत्थर फेंक गया। इसके बाद दोनों पक्षों के तकरीबन 250 लोग एक दूसरे के ऊपर पथराव करने लगे। इस दौरान पुलिस की सरकारी गाड़ी के आगे और पीछे के पीछे भी उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिए गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बवालियो के चंगुल से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई।