फ्री सिगरेट नहीं दी तो दुकानदार को दौड़ाया- चलाई गोलियां- शीशे चकनाचूर

मुफ्त सिगरेट नहीं देने पर खफा हुए दबंगों ने जनरल स्टोर संचालक को सड़क पर दौड़ा लिया।

Update: 2023-10-25 06:29 GMT

बरेली। मुफ्त सिगरेट नहीं देने पर खफा हुए दबंगों ने जनरल स्टोर संचालक को सड़क पर दौड़ा लिया। कार में सवार होकर भाग रहे दुकानदार पर हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई। जिससे गोलियों की चपेट में आकर कार के शीशे भी टूट गए। बाल बाल बचे दुकानदार की शिकायत पर नामजद कराएं गए सात आरोपियों में से पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहजहांपुर में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल शिव सिंह यादव के बेटे शुभम यादव के मुख्य डाकघर के पास स्थित जनरल स्टोर पर आधा दर्जन से अधिक युवक सिगरेट लेने के लिए पहुंचे थे‌।

मांगी गई तीन सिगरेट दुकानदार ने युवकों को दे दी। जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो युवक हंगामा करते हुए उसे धमकाने लगे। 112 पर कॉल किए जाने पर जब फोन नहीं लगा तो दुकानदार की तहरीर पर पुलिस द्वारा पांच नामजद समेत 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।


पुलिस की दबिश के दौरान आरोपियों के घर की महिलाओं ने हंगामा किया। जिसके चलते थाने में समझौता हो गया। मंगलवार की देर रात दोबारा से तिलक कॉलोनी में रहने वाले आकाश गुर्जर, नेकपुर गोटिया के प्रेम दीप उर्फ लालू तथा सदर कैंट के अंकित यादव तथा उनके साथियों ने शुभम पर हमला बोल दिया।

हमलावरों की मार से बचने के लिए जब दुकानदार अपनी कार में बैठकर वहां से भागने लगा तो हमलावरों द्वारा उसकी गाड़ी पर फायरिंग की गई। गोली लगने से कार का शीशा भी चकनाचूर हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दौड़ धूपकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News