रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल- SDM ने किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आरंभ की गई घरौनी योजना पटवारियों के लिए अतिरिक्त कमाई का साधन बन रही है।;

Update: 2023-09-28 11:55 GMT

फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आरंभ की गई घरौनी योजना पटवारियों के लिए अतिरिक्त कमाई का साधन बन रही है। घरौनी में अपना नाम शामिल कराने की चाहत रखने वाले एक व्यक्ति से लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिश्वत लेते वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम द्वारा रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच की कार्यवाही आरंभ कर दी।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे फतेहपुर जनपद की सदर तहसील क्षेत्र के कोराई गांव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव में रहने वाला रविंद्र नाथ दुबे प्रशासन की ओर से कराए जा रहे घरौनी के कार्य के चलते अपना नाम जुड़वाने के लिए लेखपाल के पास गया था।

Full View

आरोप है कि घरौनी में नाम जोड़ने के लिए लेखपाल सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने उसे 10000 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। मौके पर रविंद्र नाथ ने पटवारी को 2000 रूपये बतौर रिश्वत थमा दिए और इस मामले का वीडियो भी बना लिया।

सोशल मीडिया वायरल होते ही जब यह मामला जिला अधिकारी के सामने तक पहुंचा तो उन्होंने रिश्वतखोरी के इस मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीएम को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी के आदेशों के बाद एसडीएम ने रिश्वतखोर लेखपाल को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ जांच शुरू करा दी है।



Tags:    

Similar News