समस्या से परेशान व्यक्ति ने कमिश्नरी के बाहर लगाई खुद को आग-हालत गंभीर

45 वर्षीय व्यक्ति ने कमिश्नरी के बाहर पहुंचते ही अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला और माचिस से आग लगा ली

Update: 2022-08-06 11:09 GMT

मेरठ। मकान पर किए गए कब्जे को लेकर परेशान चल रहे 45 वर्षीय व्यक्ति ने चौतरफा निराशा में घिरने के बाद कमिश्नरी के बाहर पहुंचकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को मौके पर दौड़ी पुलिस में आग बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

शनिवार को कमिश्नर के दफ्तर और बाहर की सड़कों पर जब लोगों की आवाजाही चल रही तो उसी समय मेरठ कॉलेज की तरफ से कमिश्नरी की तरफ थोड़े 45 वर्षीय व्यक्ति ने कमिश्नरी के बाहर पहुंचते ही अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला और माचिस से आग लगा ली। आग लगते ही 45 वर्षीय व्यक्ति धू-धू करके जलने लगा ।

कमिश्नरी पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की निगाह जब आग में जलते व्यक्ति पर पड़ी तो वह भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसके शरीर में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने झुलसे हुए व्यक्ति को तुरंत ई-रिक्शा के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। आग में झुलस कर घायल हुए 45 वर्षीय व्यक्ति का नाम वशीउल्लाह बताया जा रहा है जिसका मकान पर कब्जे को लेकर अपने पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा है।

पीड़ित का कहना है कि मेरे मकान के ऊपर पड़ोसियों द्वारा जबरिया कब्जा किया गया है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उसकी मदद नहीं की है। आत्मदाह के प्रयास के बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की है।

Tags:    

Similar News