महिला को अश्लील मैसेज भेजने मामले में तृणमूल छात्र नेता हिरासत में
बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया है।;
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता की ओर से नौकरी का लालच देकर एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है।
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तनय तालुकदार की सामूहिक पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद सोमवार को बागडोगरा इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
आरोप है कि आरोपी तृणमूल नेता एक महिला को नौकरी दिलाने का लालच देकर अश्लील मैसेज भेजता था। इसका पता महिला के पति को चल गया। इस पर सोमवार रात एक बैठक भी हुई। वहां तनय तालुकदार के पक्ष में बात की और कुछ लोग विवाद भी करने लगे। बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद महिला ने कल रात में थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। स्थानीय युवक बीरू घोष ने कहा कि राजनीतिक प्रभाव दिखाते हुए तनय तालुकदार पहले भी कई महिलाओं को ऐसे बुरे प्रस्ताव दे चुका है।