बदला छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतों का ट्रेंड-ब्लैकमेलर आईआईटी छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पीड़ित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की

Update: 2021-10-08 07:07 GMT

नई दिल्ली। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ आधुनिकता के चलते अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करने का ट्रेंड भी अब बदल गया है। सड़कों पर सुरक्षित नहीं दिखाई देने वाली महिलाएं एवं युवतियां अब घरों के भीतर भी सुरक्षित नहीं रह गई है। नई दिल्ली पुलिस ने आईआईटी के एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई महीनों से नामी-गिरामी स्कूल की नाबालिग छात्राओं को ऑनलाइन आते हुए परेशान कर रहा था।

राजधानी की दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है जो नामी स्कूल की छात्राओं को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। गिरफ्तार किया गया छात्र प्रतिष्ठित आईआईटी खरगपुर का विद्यार्थी बताया जा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़ा छात्र लड़कियों को ऑनलाइन परेशान करने के लिए उच्च तकनीक का इस्तेमाल करता था। दिल्ली के उत्तरी जिले की साइबर सेल ने साइबर स्टॉकिंग के आरोप में बिहार के पटना के रहने वाले 19 वर्षीय छात्र महावीर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह दिल्ली के एक नामी स्कूल की आधा सैकड़ा से भी अधिक छात्राओं एवं महिला शिक्षकों को ऑनलाइन परेशान कर रहा था। पुलिस के हाथ लगा छात्र नाबालिग छात्राओं के फर्जी इंस्टाग्राम खाते बनाकर उनके दोस्तों से संपर्क स्थापित करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था वह लड़कियों की फर्जी असली तस्वीरें भेज कर भी उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था।

इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए छात्र ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल छात्रों की ऑनलाइन क्लास में भी शामिल होने के लिए किया। उत्तरी जनपद के डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के स्कूल प्रशासन ने इस बाबत पुलिस को शिकायत की थी, जिसमें बताया गया था कि कई छात्राओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर डाला गया है। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पीड़ित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। पुलिस को पता चला कि आरोपी छात्रों से संपर्क करने के लिए वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर, फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल और फर्जी कॉलर आईडी का इस्तेमाल कर रहा था।



Tags:    

Similar News