शादी में खिंचवाये फोटो, फिर किया डांस- नोटों से भरा बैग कर दिया साफ

जिले के देहरादून बाईपास पर स्थित रिसोर्ट में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान नोटों व ज्वैलरी से भरा बैग को चोरों ने...;

Update: 2023-11-27 09:49 GMT

मेरठ। जिले के देहरादून बाईपास पर स्थित रिसोर्ट में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान नोटों व ज्वैलरी से भरा बैग को चोरों ने चोरी कर लिया और वह कैमरे में कैद हो गये। चोर शादी में नये कपड़े और जूते पहनकर आये थे। मौके पाते ही वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कंकरखेड़ा इलाके के मेफेयर स्टेट कॉालनी के रहने वाले कारोबारी प्रवीण मित्तल के बेटे शिवम मित्तल का विवाह इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह यादव की बेटी के संग तय हुई थी। समारोह यू एंड वी रिसोर्ट में रखा गया था। रात करीब 12 बजे प्रवीण मित्तल के पास से नोटों व ज्वैलरी से भरा बैग रिसोर्ट में चोरी हो गया था।

इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह का कहना है कि चोरी करने वाले युवकों ने डीजे पर जमकर डांस किया। दूल्हा और दुल्हन के साथ तस्वीरें ली। इसके पश्चात वह काफी देर तक शादी में शामिल रहे। इस दौरान वह मामले की रैकी करते रहे। देखते रहे कि नोटों से भरा बैग किसके पास है। इसके बाद उन्होंने चोरी की और आसानी से फरार हो गये। चोर एक नई कार में सवार होकर पहुंचे थे।

Full View

Tags:    

Similar News