पढ़ाई से पीछा छुड़ाने के लिए दसवीं के छात्र ने किया ऐसा काम-जाना पड़ा जेल
माता पिता की डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए 16 वर्षीय छात्र ने अपने 13 वर्षीय दोस्त का बीयर की बोतल से गला काटा।;
गाजियाबाद। दसवीं कक्षा में 2 मर्तबा फेल हो जाने के बाद पढ़ाई को लेकर मिलने वाली माता पिता की डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए 16 वर्षीय छात्र ने अपने 13 वर्षीय दोस्त का बीयर की बोतल से गला काटकर मर्डर किया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जा रहा है।
दरअसल जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के 13 साल के बालक नीरज का शव सोमवार की देर शाम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे पड़ा हुआ मिला था। आकाश नगर फेस-2 के रहने वाले नीरज के गले से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि मृतक नीरज को उसी इलाके के रहने वाले 16 साल के एक किशोर के साथ अंतिम बार देखा गया था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस का माथा ठनका और उसने 16 वर्षीय किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
शुरुआत में तो किशोर पुलिस को इधर-उधर की बात कहते बरगलाता रहा, लेकिन जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो किशोर ने बालक के मर्डर की बात कबूल करते हुए बताया कि वह पढाई में कमजोर होने की वजह से दसवीं कक्षा में दो बार फेल हो चुका है। तीसरी बार अब वह एक बार से दसवीं कक्षा को पास करने के लिए पढ़ाई कर रहा है। मां-बाप पढ़ाई के लिए उसके ऊपर लगातार दबाव बनाते हैं। लेकिन उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है।
पढाई को लेकर पडने वाली डांट से बचने और मां-बाप से दूर रहने के लिए उसने 1 महीने पहले योजना बनाई और जेल जाने के वीडियो भी देखें। मां बाप की डांट से बचने के लिए जेल जाने का प्लान बनाकर उसने नीरज के घर पहुंचकर घूमने के बहाने उसे अपने साथ लिया और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे सुनसान स्थान पर ले गया।
एक्सप्रेसवे की ऊंचाई अधिक होने से नीचे की तरफ किसी की नजर नहीं जाती है। लिहाजा इत्मीनान के साथ नीरज को अपने कब्जे में लेकर पहले तो उसने उसका गला दबाया और उसके बेहोश होने पर वहां पड़ी बीयर की खाली बोतल से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
उसके मरने की पुष्टि होने के बाद वह घर वापस आ गया। पुलिस ने जब आरोपी किशोर को पकड़ा तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हुआ। एसपी देहात ईरज राजा ने भी जब हत्या के कारण पूछे तो उनके उत्तर सुनकर वह भी दंग रह गए।