उदयपुर घटना का वीडियो अटैच कर भाजपा के इस बड़े नेता को मारने की धमकी

नवीन जिंदल और उनके परिवारजनों को ई-मेल पर ताबड़तोड़ भेजे गये तीन संदेशों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई हैै।;

Update: 2022-06-29 06:35 GMT
उदयपुर घटना का वीडियो अटैच कर भाजपा के इस बड़े नेता को मारने की धमकी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रहेनवीन जिंदल और उनके परिवारजनों को ई-मेल पर ताबड़तोड़ भेजे गये तीन संदेशों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई हैै। मुख्य बात यह है कि भाजपा नेता को भेजे गए ई-मेल के साथ उदयपुर में की गई दर्जी की तालिबानी हत्या की घटना का वीडियो भी अटैच किया गया था। भाजपा नेता की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रहे नवीन जिंदल की ओर से बताया गया है कि बुधवार की सवेरे तकरीबन 6 बजकर 43 मिनट पर उन्हें तीन ईमेल भेजे गए है, जिनमें धमकी दी गई है कि पैगंबर को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की गर्दन काटकर धड़ से अलग की जाएगी। धमकी देने वाले लोगों की ओर से लिखा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी की हत्या की घटना की तरह ही उनका और उनके परिवार का भी यही हाल किया जाएगा।

नवीन जिंदल ने ट्विटर के माध्यम से खुद धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए ईमेल पर आए संदेश के स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। भाजपा नेता की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को भी टैग किया है।

Tags:    

Similar News