बदमाशों ने शिवसेना के नेता की गोली मारकर की हत्या- जांच में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है।;

Update: 2025-03-14 06:44 GMT

मोगा। पंजाब के मोगा में गुरूवार की देर रात शिवसेना (बाल ठाकरे) के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगत राय रात को मोगा के गिल पैलेस के पास एक डेयरी पर दूध लेने आए थे। इसी दौरान तीन बदमाशों में उन पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी में 11 साल का एक बच्चा भी घायल हो गया।

पुलिस उप अधीक्षक (सिटी) रविंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्टेडियम रोड पर मंगत राय मांगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर पास के अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगत राय के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है।

पुलिस कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि ये पता किया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News